March 3, 2009

मुहब्बत करेगी असर धीरे धीरे

मुहब्बत करेगी असर धीरे धीरे
'इधर धीरे धीरे उधर धीरे धीरे'

झुकाती हो जब तुम नज़र धीरे धीरे
मिरा दिल है जाता ठेहर धीरे धीरे

क़िता:-

--------
"मैं हूं बस तुम्हारी, तुम्हारी रहूंगी"
कहा था येह पीछ्ले पहर धीरे धीरे

हुये हम हैं क़ुर्बान वादों पे तेरे
न जाना, ऐ जानां मुकर धीरे धीरे
---------

ये राह-ए-मुहब्बत नहीं इतनी आसान
संभल कर मिरे हम-सफ़र! धीरे धीरे

करूं गर ख़ता तो मुझे तुम बताना
न तुम फेर लेना नज़र धीरे धीरे

न खन्जर चलाया किया फिर भी घायल
हसीनों का जाना हुनर धीरे धीरे

लगी सेहल उल्फ़त मुझे इब्तिदा में
हुयी सख़्त येह रेह्गुज़र धीरे धीरे

हुआ दीन-ओ-दुनिया से :ग़ाफ़िल: मैं यारा
तुझे देख कर सोच कर धीरे धीरे

-मयंक

2 comments:

  1. असर कर रही यह ग़ज़ल धीरे धीरे...
    होश होंगे गुम मगर धीरे धीरे :)

    ReplyDelete
  2. shukriyah purvii jee:

    aap ne bhee achcha sher kaha hai.:)

    -Mayank

    ReplyDelete